iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इन 5 दिनों में बदला सकते हैं सस्ते में बैटरी

12/27/2018 1:50:22 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप एप्पल iPhone का उपयोग करते हैं और उसकी बैटरी खराब हो चुकी है तो आपके पास इसे बदलवाने का अच्छा मौका है। एप्पल का बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम चल रहा है जिसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर है यानी अभी सस्ते में बैटरी रिप्लेस करने के लिए आपके पास 5 दिन बाकी हैं। 

क्या है एप्पल का ऑफर

आमतौर पर एप्पल आईफोन की बैटरी रिप्लेस करवाने के लिए 6,500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन इस रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 1,800 से 2,000 रुपए के बीच आप आईफोन की पुरानी बैटरी को बदलवा सकते हैं। माना जा रहा है कि एप्पल अगले साल से अपने आईफोन्स की बैटरी की कीमतों में बढ़ोतरी कर देगी जिस वजह से अब सस्ते में बैटरी को रिप्लेस करवाने का अच्छा मौका है। इस स्कीम में आईफोन एसई, आईफोन 6एस, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के अलावा आईफोन X भी शामिल हैं। 

ऐसे पता करें बैटरी खराब है या नहीं

आईफोन में मौजूद बैटरी हैल्थ ऑपशन की मदद से यूजर्स अपने आईफोन की बैटरी कंडीशन का पता लगा सकते हैं। सभी आईफोन्स जो लेटेस्ट 11.3 आईओएस या इससे उपर की लेटैस्ट अपडेट पर काम करते हैं वे बैटरी हैल्थ ऑप्शन को सपॉर्ट करते हैं। चैकिंग के दौरान अगर आपको लगे कि आईफोन की बैटरी पहले की तुलना में कुछ कमजोर हो गई है तो इसे रिप्लेस करवाने का यह एक अच्छा मौका है।

Hitesh