Apple iPhone 12 सीरीज़ की लीक हुईं कीमतें, iPhone 11 से भी कम में आएगा बेस वेरिएंट

5/2/2020 2:37:23 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने सस्ते iPhone SE 2 को लॉन्च कर देने के बाद अब iPhone 12 पर काम कर रही है। Phone 12 एप्पल का पहला 5G फोन होगा, जिसकी लॉन्चिंग इसी साल की जाएगी। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि OLED स्क्रीन वाले नए एप्पल आईफोन 12 की कीमत $649 (लगभग 49 हजार रुपये) से शुरू होगी। जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत $749 (करीब 56 हजार रुपये) होगी। वहीं दोनों बड़े मॉडल्स आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स की कीमत लगभग $999 (करीब 75 हजार रुपये) और $1,099 (करीब 83 हजार रुपये) होगी।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है iPhone 12

1. एप्पल iPhone 12 में कम्पनी A14 बायोनिक प्रोसेसर देगी।

2. इस सीरीज़ के तहत कम्पनी चार मॉडल लॉन्च करेगी जिनके डिस्प्ले साइज अलग-अलग होंगे।

3. आईफोन 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन, आईफोन 12 Plus में 6.1 इंच की स्क्रीन, आईफोन 12 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन और आईफोन 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।

4. इनमें से दो iPhone मॉडल्स में ड्यूल रियर कैमरा, LCD स्क्रीन और पतला एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, दो अन्य मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा, OLED स्क्रीन और स्टेनलैस स्टील मिडल फ्रेम का इस्तेमाल होगा।

5. इन्हें अक्टूबर में बाजार में उतारा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static