A13 प्रोसेसर के साथ Apple जल्द लॉन्च करने वाली है किफायती iPad Air

7/19/2020 4:24:16 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल जल्द ही अपने किफायती आईपैड एयर 2020 लैपटॉप को लॉन्च करने वाली है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईपैड एयर कंपनी का किफायती लैपटॉप होगा और इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप में ए13 प्रोसेसर की सपोर्ट मिल सकती है, हालांकि एप्पल ने अब तक इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

आईपैड एयर में 10.8 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। कंपनी आईपैड एयर की कीमत 500 डॉलर (करीब 37,500 रुपये) रख सकती है।

Hitesh