एप्पल ने किया बड़ा खुलासा, 140 करोड़ हैं कम्पनी की एक्टिव डिवाइसिस

1/30/2019 12:51:59 PM

गैजेट डेस्कः अमेरिका के टेक जॉयंट एप्पल ने कहा है कि उसके एक्टिव डिवाइसिस 140 करोड़ हैं। जबकि कंपनी के आईफोन की बिक्री में 15 पर्सेंट की गिरावट आई है, फिर भी 140 करोड़ डिवाइसेस का होना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कंपनी के ये डिवाइसेस आईफोन, मैक, आईपैड, एप्पल टीवी, आईपॉड और एप्पल वॉच में हैं। इनमें से 90 करोड़ के करीब आईफोन में ही हैं। 

लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स
एप्पल ने कहा है कि आईफोन की सेल में गिरावट से उसके रेवेन्यू में कमी आई है, लेकिन एप्पल लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स को लेकर चलता है और उसकी स्ट्रेंथ काफी है। 

2016 में एक्टिव डिवाइसेस थीं 100 करोड़ 
एप्पल ने कहा कि 2016 में उसके एक्टिव डिवाइसेस 100 करोड़ की संख्या पार कर चुके थे और 2018 में ये 100 करोड़ 30 लाख हो गए थे। जहां तक गूगल की बात है, एंड्रॉइड पर 2017 में हर महीने उसके एक्टिव डिवाइसेस 2 सौ करोड़ थे।

सर्विसेस पर फोकस है एप्पल का
एप्पल अब iCloud storage, एप्प, एप्पल म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को बढ़ाने पर जोर दे रही है।  

Jeevan