apple ने लॉन्च किया iOS 13 का पब्लिक बीटा वर्जन

6/25/2019 3:58:08 PM

गैजेट डैस्क : ऐपल ने कुछ हफ्ते पहले आईओएस के वर्जन 2019 यानी कि iOS 13 को इंट्रोड्यूस किया था। कंपनी ने इसके डिवेलपर बीटा वर्जन को इसके लॉन्च के साथ ही उपलब्ध कराना शुरू कर दिया था, लेकिन अब ऐपल ने इसके पब्लिक बीटा वर्जन को सभी आईफोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।  इसके डिवेलपर वर्जन के लिए आपको सालाना 99 डॉलर (करीब 6,800 रुपये) का भुगतान करना होगा। वहीं आईओएस 13 के पब्लिक बीटा को फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। 

 

PunjabKesari

यह हैं फीचर

  • नए iOS 13 में Face ID फीचर 30 प्रतिशत तेज काम करता है। 
  • इसकी होम स्क्रीन में बदलाव किया गया है।
  • बिल्ट इन एप्स जैसे कि रिमनाइंडर, नोट्स, मेल और मैप्स के जरिए भी अब नोटिफिकेशन्स मिलेंगी। 
  • नया ऑपरेटिंग सिस्टम दोगुनी तेजी से काम करेगा। 
  • अब मैप्स में ज्यादा डिटेल में जानकारी देखने को मिलेगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

static