2. 72 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ एप्पल-1 कम्प्यूटर

9/27/2018 1:19:07 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल के बहुत ही खास कम्प्यूटर एप्पल-1 को बोस्टन में एक ऑक्शन में नीलाम किया गया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह दुर्लभ कम्प्यूटर 3,75,000 डॉलर (करीब 2.72 करोड़ रुपए) में बिका। यह कम्प्यूटर आज भी पूरी तरह से काम करने की स्थिती में है और उन शुरूआती पर्सनल कम्प्यूटरों में से एक है जिसके पुर्जों को जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती थी। इस कम्प्यूटर को 1976-77 में बनाया गया था।

स्टीव जॉब्स ने बनाया था यह कम्प्यूटर
एप्पल के दोनों फाउंडर्स स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनिएक ने साथ मिल कर एप्पल-1 कम्प्यूटर को तैयार किया था और इसे अब बोस्टन की आर आर ऑक्शन कम्पनी द्वारा नीलाम किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च के समय एप्पल-1 को 666 डॉलर कीमत में बेचा गया था और उस समय कम्पनी ने इसके सिर्फ175 यूनिट ही बेचे थे। इसे जून 2018 में एप्पल-1 एक्सपर्ट कोरी कोहेन ने रिस्टोर किया और इसे सही व चालू हालत में लाया गया। अब तो यह पहले की तरह ही काम करता है। 

Hitesh