एप्पल इवेंट से पहले ही कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया यह ट्वीट

6/4/2018 4:26:51 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल आज अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2018) का अायोजन करने जा रही है। वहीं, एप्पल की वर्ल्ड वाइड कॉन्फ्रेंस से पहले कंपनी के सीईओ टिम कुक ने अॉनलाइन कन्वर्सेशन शुरू की है। इसमें उन्होनें एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि हमें अाइडिया से ज्यादा कुछ और प्रेरित नहीं करता है। 

इसके अलावा एप्पल कंपनी के सीइओ टिम कुक ने वीडियों के साथ लाइनें भी शेयर की है। वहीं, यह  वीडियो आशना नाम की एक विजेता से चालू होता है जो कि WWDC 2018 की विजेता हैं। आशना एक एप “Let’s shapify” में काम करती हैं।
 

अापको बता दें कि एप्पल की 2018 वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस 4 जून से शुरू होकर 8 जून तक चलेगी। वहीं, यह चार दिवसीय इवेंट अमेरिका के कैलिफॉर्निया में अाज से अायोजित होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static