WWDC 2020: नए इंटरफेस के साथ एप्पल लाई iPadOS 14, watchOS 7 में भी मिले कमाल के फीचर्स

6/23/2020 5:42:47 AM

गैजेट डैस्क: Apple ने अपनी सालाना होने वाली डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2020 की शुरुआत कर दी है। इस इवेंट की शुरूआत कंपनी के CEO Tim Cook ने की। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए सभी को गुड मोर्निंग विश की। आपको बता दें कि यह इवेंट 22 जून से शुरू हो गया है जोकि 26 जून तक चलेगा।

नए इंटरफेस के साथ एप्पल लाई iPadOS 14

एप्पल ने WWDC 2020 में iPadOS 14 को नए इंटरफेस और रीडिजाइन म्यूजिक एप्प के साथ पेश किया है। iPadOS 14 में आने वाली इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन अब पूरी स्क्रीन पर शो नहीं होगी, जिससे यूजर को काफी सुविधा रहेगी। इसके अलावा एप्प लॉन्चिंग में इम्प्रोवेमेन्ट्स, कॉन्टैक्ट्स इंटीग्रेशन, डॉक्युमेंट्स और भी बहुत से फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

watchOS 7 के जरिए अब दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे वॉच फेसिस

एप्पल ने watchOS 7 में वॉच फेसिस को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा दी है। इसके अलावा इसमें बेहतर वर्कआउट एप्प, इम्प्रूव कैलोरी ट्रैकर, फंक्शनल ट्रेनिंग और कंपलीटली रीडिजाइन एक्टिविटी एप्प भी मिलेगी। इसमें एक हैंड वाशिंग फीचर भी मिला है जो बताएगा कि कितनी देर आपको हाथ धोने चाहिएं।

Hitesh