38 हजार रुपये में एप्पल का iPhone XR, जानें क्या है माजरा

5/30/2020 4:11:38 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने iPhone XR रिफर्बिश मॉडल पर करीब 16 फीसदी तक का डिस्काउंट दे दिया है। फिलहाल सबसे पहले इन रिफर्बिश मॉडलों की बिक्री अमेरिका में की जा रही है। अमेरिका में एप्पल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिफर्बिश आईफोन्स उपलब्ध कर दिए हैं, जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।

  • एप्पल वेबसाइट पर रिफर्बिश आईफोन XR के 64 जीबी मॉडल की कीमत 499 डॉलर (करीब 37,700 रुपये)।
  • 128 जीबी मॉडल की कीमत 539 डॉलर (करीब 40,700 रुपये)।
  • वहीं 256 जीबी मॉडल की कीमत 629 डॉलर (करीब 47,500 रुपये) रखी गई है।

एक साल की वारंटी भी दे रही कम्पनी

इन रिफर्बिश iPhones को पहले से ही unlocked रखा गया है यानी इनमें किसी भी कम्पनी की सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनके साथ कम्पनी एक साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी भी देगी। वारंटी को आप AppleCare+ पर जाकर एक्सटेंड भी करा सकेंगे।

किसी कहते हैं रिफर्बिश फोन

यह वे फोन होते हैं जिन्हें किसी मैन्युफैक्चरिंग या अन्य कमी के चलते कंपनी को वापस कर दिया जाता है। फिर कंपनी इन्हें रिपेयर करके नए जैसा बना देती है। इन्हें रिफर्बिश कहा जाता है। एप्पल का कहना है कि इन मॉडल्स को निरीक्षण और परीक्षण करने के बाद एक नए बॉक्स में पैक करके दिया जाएगा साथ में सभी मैनुअल और एक्सेसरीज भी मिलेंगी।

Hitesh