Apple ने फेसबुक के रिसर्च एप को किया बंद

2/1/2019 11:43:06 AM

गैजेट डेस्क: आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने फेसबुक के रिसर्च एप को बंद कर दिया है। यह एप यूजर्स के फोन को ट्रैक करता है कि लोग अपने फोन में क्या इस्तेमाल कर रहे हैं और इंटरनैट पर क्या सर्च कर रहे हैं। एप्पल ने निजता को लेकर उसकी सख्त नीतियों को दरकिनार करने के फेसबुक के प्रयासों को बंद कर दिया है। तकनीकी से जुड़ी जानकारियां देने वाले एक ब्लॉग टैक क्रंच ने गत दिवस कहा था कि फेसबुक लोगों को अपना रिसर्च एप डाऊनलोड करने और इस्तेमाल करने के लिए करीब 20 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करता है। हालांकि, फेसबुक ने कहा कि वह ग्राहकों की अनुमति लेकर ऐसा करता है।

PunjabKesariमोबाइल एप सुरक्षा शोधकत्र्ता विल स्ट्रेफैच ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि फेसबुक यूजर्स को यह स्पष्ट करता होगा कि वे मंजूरी के बाद कंपनी को किस स्तर की पहुंच प्रदान कर रहे हैं।’’ यूजर्स को यह समझाने का कोई आसान तरीका भी नहीं है। उन्होंने कहा कि फेसबुक का यह दावा करना कि यूजर्स को पता है कि किस स्तर का डाटा एकत्र किया जाता है, यह ‘भ्रम पैदा करने की कोशिश’ है। फिलहाल यह एप सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। गूगल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। PunjabKesariवहीं टेकक्रंच ने एक अलग रिपोर्ट में कहा कि गूगल भी इसी तरह का एक मार्कीट-रिसर्च एप ‘स्क्रीनवाइज मीटर’ का एप्पल मोबाइल ऑप्रेटिंग सिस्टम पर उपयोग कर रहा था। इसके बारे में पूछे जाने पर गूगल ने कहा कि उसने एप को एप्पल के उपकरणों से हटा दिया है और अपनी ‘गलती’ के लिए माफी मांगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static