एप्पल और हुंडई साथ मिलकर तैयार कर सकती हैं इलेक्ट्रिक कार: रिपोर्ट

1/11/2021 12:04:09 PM

ऑटो डैस्क: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल और साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई अब एक साथ काम करने की योजना बना रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों कंपनियां एक साथ मिल कर इलेक्ट्रिक कार को डिवेलप करने वाली हैं। हुंडई मोटर के एक प्रतिनिधि ने इस बारें में जानकारी देते हुए बताया कि हुंडई मोटर एक इलेक्ट्रिक कार को तैयार करेगी जिसको लेकर कंपनी एप्पल के साथ चर्चा के शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस चर्चा का निष्कर्ष सामने आ जाएगा।

हालांकि दोनों ही कंपनियों की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस इलेक्ट्रिक कार पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा और इसे वर्ष 2027 तक बाजार में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि एप्पल और हुंडई दोनों ही कंपनियां बैटरी विकास पर एक साथ काम कर सकती हैं।

Hitesh