एप्पल ने इंटेल का स्मार्टफोन मॉडेम बिज़नेस किया टेकओवर इस भारी-भरकम डील में

7/26/2019 1:28:39 PM

गैजेट डेस्क : एप्पल काफी समय से अपने स्मार्टफोन मॉडम को लेकर क्वालकॉम पर निर्भर था लेकिन अब उसकी मंशा है इससे पार पाने की| यह कदम भी उसने तभी सोचा जब क्वालकॉम ने उसके ऊपर पेटेंट्स को लेकर केस कर डाला था| इसी प्लानिंग के अंतगर्त वह क्वालकॉम के चिपसेट के अलावा इंटेल के चिपसेट का भी इस्तेमाल कर रहा था| 

इतनी रकम में सील हुई एप्पल-इंटेल की डील 

टेक वर्ल्ड में काफी समय से यह अटकले तेज़ी से चल रही थी कि एप्पल इंटेल को एक बाय आउट ऑफर पेश कर सकता है उसके स्मार्टफोन मॉडम को टेकओवर करने के लिए| अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर एप्पल ने इंटेल के साथ डील करते हुए उसके स्मार्टफोन मॉडम बिज़नेस को अपने नाम कर लिया है| यह हाई-फाई टेक बिज़नेस डील कुल 1 अरब अमेरिकी डॉलर्स में तय हुई है| 

वैसे एक रोचक बात जानने वाली यह है कि यह डील तब हुई है जब क्वालकॉम-एप्पल में सेटलमेंट हो चुका था| इसके चलते इंटेल को 5G मॉडम बिज़नेस से खुद को बाहर करना पड़ा गया था क्योंकि उसके पास तब कस्टमर्स तक नहीं बचे थे| अब एप्पल ने एक कदम बढ़ते हुए उसके पूरे बिज़नेस को ही टेकओवर कर लिया है| 

इंटेल के कर्मचारी अब होंगे एप्पल के 

इस डील की पूरी ट्रांसक्शन इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही तक पूरी हो जाएगी|  करीब 2,200 एम्प्लाइज इंटेल से एप्पल में ट्रांसफर होंगे| इन सभी को अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार ,लीज और इक्विपमेंट मिलेंगे| इस डील को पूरा करना के साथ ही एप्पल 17 हज़ार से अधिक वायरलेस पेटेंट्स का स्वामित्व हासिल कर लेगा| इसके अधीन सेलुलर स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल से लेकर मॉडम ऑपरेशन और स्ट्रक्चर शामिल है| 

इंटेल हालाँकि अभी भी पर्सनल कंप्यूटर से लेकर IoT डिवाइसो के लिए मॉडम बनाता रहेगा लेकिन अब स्मार्टफोन उसकी लिस्ट से बाहर होगा| इस डील के बाद हार्डवेयर में भी एप्पल अधिक ताकतवर और आत्मनिर्भर बन कर उभरेगा ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है| एक समय पर एप्पल अपनी नई प्रोडक्ट्स की रेंज के साथ क्वालकॉम को ही टक्कर देता हुआ नज़र आने लगता है तो यह बिलकुल अचरच वाली बात नहीं होगी| 
 

Edited By

Anil dev