Anker ने लॉन्च किया खास वायरलैस चार्जिंग पैड, इतनी रखी गई कीमत

11/21/2019 5:49:36 PM

गैजेट डैस्क: चीन के इलैक्ट्रोनिक्स ब्रांड Anker ने भारत में अपना पहला 10W वायरलैस चार्जिंग पैड लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3,499 रुपए रखी गई है। फास्ट चार्ज मोड के साथ आने वाले इस वायरलैस चार्जर को केवल ब्लैक कलर में सभी प्रमुख रिटेल और ई-कॉमर्स स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

मल्टीफंक्शनल इंटैलीजेंट प्रॉडक्ट

इस वायरलैस चार्जिंग पैड में Anker ने LED लाइट्स को शामिल किया है जोकि चार्जर स्टेटस का पता लगाने में मदद करती हैं। चार्जिंग पैड में मल्टीफंक्शनल इंटेलीजेंट प्रॉडक्ट टैक्नॉलजी दी गई है जोकि टैम्प्रेचर कंट्रोल, ओवरकरंट प्रोटेक्शन और ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन जैसे कई सैफ्टी फीचर्स मुहैया कराती है।

PunjabKesari

एंटी-स्लिप सरफेस

इस वायरलैस चार्जिंग पैड में चार्जिंग पूरी होने पर इंडिकेटर अपने आप बंद हो जाता है। इस चार्जिंग पैड में एंटी-स्लिप सरफेस और सॉफ्ट-प्रोटेक्टिव एज दिए गए हैं, जो कि चार्जिंग के दौरान फोन को स्लिप होने से बचाते हैं।

PunjabKesari

मिलेगी 18 महीनों की वॉरंटी

कम्पनी का दावा है कि Qi-सर्टिफाइड चार्जिंग पैड ज्यादातर वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली डिवाइसिस के साथ काम करेगा। इसके साथ कम्पनी 18 महीनों की वॉरंटी भी देगी। इसके साथ इसमें 3 फीट की माइक्रो-USB केबल दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static