भूकंप आने से पहले अपका एंड्रॉयड फोन दे देगा अलर्ट, गूगल ला रही यह काम का फीचर

8/12/2020 3:11:26 PM

गैजेट डैस्क: प्राकृतिक आपदाओं को लेकर कई अनुमान लगाए जाते हैं जो कई बार सटीक भी निकलते हैं। इनमें भूकंप सबसे प्रमुख प्राकृतिक आपदाओं में से एक है। बारिश आदि के बारे में तो पहले अनुमान मिल जाता है लेकिन भूकंप के बारे में पहले जानकारी मिलना काफी मुश्किल है। इसी बात पर ध्यान देते हुए गूगल अब आपके लिए एक खास फीचर लाने वाली है जिसके जरिए आने वाले समय में भूकंप के बारे में अलर्ट आपका एंड्रॉयड फोन ही दे देगा। गूगल का भूकंप अलर्ट फीचर सबसे पहले कैलिफोर्निया में जारी हो रहा है। जापान, मैक्सिको और कैलिफोर्निया भूकंप का पता लगाने के लिए पहले से ही लैंड बेस्ड (जमीन आधारित) सेंसर का इस्तेमाल करते हैं।

गूगल इस फीचर को लाने के लिए पिछले चार सालों से टेस्टिंग कर रही थी। जानकारों का कहना है कि गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिनी सिस्मोग्राफ में बदल देगा जिसके बाद दुनिया के 2.5 बिलियन एंड्रॉयड फोन यूजर्स को भूकंप के बारे में जानकारी देने में मदद करेंगे। आपके स्मार्टफोन में पहले से ही एक्सेलेरोमीटर सैंसर होता है जो यह बताता है कि फोन लैंडस्केप मोड में है या पोट्रेट मोड में। यह सैंसर मोशन डिटैक्ट करता है और गूगल भी इसकी मदद से ही भूकंप का पता लगाएगी।

 

Choose One

Hitesh