एंड्रॉइड यूजर्स तुरन्त डिलीट करें ये 145 खतरनाक एप्स, गूगल ने जारी की लिस्ट

8/16/2018 3:51:07 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स को सतर्क करते हुए 145 एप्स की लिस्ट जारी की है और ये ऐप्स वायरस से प्रभावित हैं। गूगल के मुताबिक, वायरस से लैस ये एप्स एंड्रॉइड फोन के लिए हानिकारक नहीं हैं। लेकिन अगर फोन को विंडोज कंप्यूटर से जोड़ा जाता है तो यह वायरस आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है। गूगल ने इन्हें तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है।

PunjabKesariएेसे करती हैं हैक 

ये एप्स वायरस से प्रभावित हैं और इनके जरिए यूजर्स की जानकारी स्मार्टफोन के जरिए आपके बैंक खाते, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारियां चुराई जा सकती है। कंपनी ने बताया कि वायरस से प्रभावित एप्स की-स्ट्रोक (कीबोर्ड पर टाइप किए जाने वाले अक्षर और शब्द) समझने में सक्षम हैं। इसके जरिए हैकर्स आपकी बैंक डिटेल्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और अन्य जानकारीयां को चुरा सकते हैं।

PunjabKesari145 खतरनाक एप्स

गूगल ने जिन एप्स की लिस्ट दी है उनमें बेबी रूम, मोटरट्रेल, टैटू नेम, कार गैराज, जैपनीज गार्डन, हाउस टेरेस, स्कर्ट डिजाइन, योग मेडिटेशन, शू रैक, यूनीक टीशर्ट, मेन्स शूज, टीवी रुआंग टामू, आइडिया ग्लासेज, फैशन मुस्लिम, ब्रेसलेट, क्लोदिंग ड्राइंग, मिनिमलिस्ट किचन, नेल आर्ट, आइस्क्रीम स्टिक, रूफ, चिल्ड्रन क्लोद्स, होम सीलिंग, पाला बाजू, लिविंग रूम, बुकशेल्फ, निटेड बेबी, हेयर पेंट, वॉल डेकोरेशन, पेंटिंग मेहंदी, बॉडी बिल्डर, कपल शर्ट्स, विंडो डिजाइन, हिजाब स्टाइल, विंग चुन, फेंसिंग टेक्नीक, लर्न टू ड्रॉ क्लोदिंग शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

static