Smart TV के लिए गूगल लाई नया Android 11 OS, बेहतर प्राइवेसी के साथ मिली गेमपैड की भी सपोर्ट

9/24/2020 11:43:30 AM

गैजेट डैस्क: स्मार्टफोन्स के लिए Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर देने के बाद अब गूगल ने एंड्रॉयड TV के लिए भी खास तैयार किया गया Android 11 OS लॉन्च कर दिया है। इसे खास तौर पर बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रख कर ही तैयार किया गया है जो परफोर्मेंस को और बेहतर तो बनाएगा ही साथ में आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखेगा। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बेहतर मेमोरी मैनेजमेंट और वन-टाइम परमिशन्स जैसे प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा ऑटो लो-लेटेंसी मोड और लो-लेटेंसी मीडिया डिकोडिंग की सपॉर्ट भी इसमें दी गई है।

इस बार मिली गेमपैड की भी सपॉर्ट

Android 11 में गेमपैड की सपॉर्ट को शामिल किया गया है, यानी आप अपने टीवी के साथ रिमोट आदि डिवाइसिस को भी अटैच कर सकेंगे। इस फीचर को गेमिंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए ही खास तौर पर लाया गया है।

स्मार्ट TV बनाने वाली सभी कंपनियों को मिलेगा यह अपडेट

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में डेवलपर्स के लिए खास हार्नेस मोड को जोड़ा गया है। इसकी मदद से डेवलपर इसकी आसानी से टेस्टिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि स्मार्ट TV बनाने वाली सभी कंपनियों के लिए Android 11 को रोलआउट किया जाएगा।

Hitesh