शाओमी के इस स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट

11/22/2017 5:25:42 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने Mi A1 यूजर्स के लिए नयासॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस सॉफ्टवेयर अपडेट का आकार 460जीबी है। एंड्रॉयड नवंबर सिक्योरिटी अपडेट शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन पर सुरक्षा और सुधार को बेहतर बनाएगा। जानकारी के लिए फिलहाल यह अपडेटह एंड्राइड Oreo में शामिल नहीं किया गया है। 

 

शाओमी Mi A1 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1280x720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज   64GB
रियर कैमरा  12MP,12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,080mAh
कनैक्टिविटी  4जी वीओएलटीई सपोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static