आसूस के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुई एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

3/13/2018 7:12:00 PM

जालंधर- ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी Asus के स्मार्टफोन जेनफोन 4 प्रो के लिए कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी कर दिया है। कंपनी ने इस नई अपडेट को OTA के माध्यम से पेश किया है। जेनफोन 4 प्रो के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट वर्जन नंबर V15.0410.1802.34 के साथ है।

 

शामिल होंगे नए फीचर्स 

वहीं ओरियो अपडेट मिलने के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को कई और नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी जिसमें एप्प शॉर्टकट्स और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आदि हैं, जिससे दो टास्क को भी यूजर एक समय में कर सकेंगे। इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static