मोटो X4 एंड्रॉयड वन एडिशन के लिए जारी हुआ ओरियो अपडेट

3/16/2018 1:31:19 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो X4 वन एडिशन स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट भी जारी कर दिया है। ये अपडेट ओवर द एयर यानी OTA माध्यम से जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट OPW28.46-3 वर्जन नंबर के साथ है, जिसके साथ कंपनी मार्च सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल है। इसके साथ ही इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिसमें कि अपडेटेड पावर मैन्यू के साथ लाइट व डार्क थीम्स वाले वॉलपेपर्स भी दिए गए हैं।

 

फीचर्सः

डिस्प्ले  5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसैसर
रैम  4GB 
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड   256GB
रियर कैमरा  12MP, 8MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
कनैक्टिविटी  ड्यूल सिम, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4G LTE, ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई, GPS, GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static