BRATA मैलवेयर से रहें सावधान, सिर्फ एक गलती और खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

2/3/2022 11:12:25 AM

गैजेट डेस्क: BRATA Virus को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यह आपकी बैंकिंग डिटेल चोरी कर सकता है। दरअसल कई ऐसी शिकायतें मिल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि यह वायरस एंड्रॉयड हैंडसेट में मौजूद बैंकिंग ऐप के सिक्योरिटी चैक को धोखा देकर पैसे चोरी कर सकता है। रिसर्च की मानें, तो नया वेरिएंट डिवाइस के डेटा को भी डिलीट कर देता है। इस बारे में Cleafy की तरफ से सूचना दी गई है।

आपको बता दें कि BRATA मैलवेयर की पहचान वर्ष 2019 में की गई थी और अब एक बार फिर इसके जरिए अटैक होने शुरू हो गए हैं। दरअसल एंड्राइड स्मार्टफोन ओपन सोर्स बेस्ड होते हैं। इनमें लोग थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं जिनके जरिए यह मैलवेयर आपके फोन को निशाना बनाता है। इसके बाद यह साइबर फ्रॉड को अंजाम देता है।

Content Editor

Hitesh