मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए लांच हुअा Android 9 Pie का Go Edition

8/17/2018 1:43:13 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए Android 9 Pie का Go Edition लांच किया है। Go Edition को कंपनी ने फास्टर बूट टाइम, बेहतर सिक्योरिटी और एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ जारी किया है। गूगल ने इस ओएस में रिडिजाइन किए गए गूगल एप्स दिए हैं जो खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Android 9 Pie जारी किया है, लेकिन ये फिलहाल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए ही है और बाद में दूसरे फोन में दिया जाएगा।

PunjabKesari

एंड्रॉयड के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर सागर कामदार ने आधिकारिक ब्लॉक में लिखा है, 500MB एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ Android Pie Go Edition में वेरिफाइड बूट और डाटा की खपत को मॉनिटर करने के लिए डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesariइसके अलावा कामदार ने कहा इस अप्रैल में एंड्रायड गो एडिशन के 200 से ज्यादा डिवाइसेज भारत समेत 120 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा। वहीं एंड्रॉयड गो एडिशन में अलग फीचर्स दिए गए हैं जैसे यूट्यूब गो से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, जो क्लासिक एप ये ऑप्शन नहीं मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static