एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है Alcatel 1T 10 टैबलेट

3/4/2018 4:48:37 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एल्काटेल ने हाल ही में अपना नया टैबलेट Alcatel 1T 10 के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने लगभग 7,900 रुपए रखी है। कंपनी का यह टैबलेट एक अफोर्डेबल टैब हैं जो कि एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। इसके अलावा यह टैबलेट  क्वार्ड-कोर MediaTek MT8321 प्रोसैसर से लैस है।

 

Image result for Alcatel 1T 10

 

Alcatel 1T 10 टैबलेट में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,280 x 800 पिक्सल्स है। स्टोरेज के लिए इसमें 1जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static