मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुई एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

4/19/2018 4:38:43 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो Z प्ले स्मार्टफोन के लिए भारत में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट को जारी कर दिया है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को 2016 में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया है। इस सॉफ्टवेयर का अपडेट वर्जन OPN27.76-12-22 नंबर के साथ है और फाइल साइज लगभग 1GB है। इस अपडेट के साथ अप्रैल महीने का लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी मिलता है।


 
कंपनी के अनुसार इस अपडेट के समय यूजर का फोन कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज हो और वाई-फाई से कनेक्टेड हो। बात करें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो की तो ये एंड्रॉयड नोगट की तुलना में पहले से ज्यादा स्मार्ट और फास्ट है। इसमें बैकग्राउंड लिमिट, ऑटोफिल, पिक्चर इन पिक्चर, एंड्रॉयड इंस्टेंट एप और बैटरी लाइफ सेवर जैसे टॉप फीचर्स मिलते हैं। 

 

इसके अलावा इसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं।
 
 

Punjab Kesari