30 अप्रैल को Honor 7X के लिए जारी होगा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

4/29/2018 8:10:00 AM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर जल्द अपने 7X स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करने वाली है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को एप्प शॉर्टकट्स, बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि फीचर्स की सुविधा मिलेगी।

 

इसके अलावा इस अपडेट से स्मार्टफोन की स्पीड, बैटरी, बेसिक परफॉर्मेंस, स्क्रीन कंफीग्रेशन, ग्राफिक्स आदि के साथ ऑल-ओवर परफॉर्मेंस बेहतर बनेगी। जिसमें कि यूजर्स PIP (पिक्चर-इन-पिक्चर) मोड आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि किसी वीडियो को देखते अलग टैब में अन्य एप का प्रयोग भी किया जा सकता है।

 
 

Punjab Kesari