सैमसंग के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट
1/12/2018 10:12:36 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने 'गैलेक्सी C7 प्रो' स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट को जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया था।
आपको बता दें कि नए अपडेट का साइज 1526.85 MB है। वहीं अपडेट के समय यूजर्स ध्यान रखें कि उनके स्मार्टफोन की बैटरी कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज हो और फोन में 2GB स्पेस भी खाली हो। ये अपडेट ओवर द एयर यानी OTA माध्यम से जारी किया गया है जिससे सभी स्मार्टफोन्स को मिलने में थोड़ा सा समय लग सकता है।
इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को नए फीचर्स इंप्रूव्ड गूगल कीबोर्ड, बेहतर नोटिफिकेशन फीचर, क्विक सैटिंग्स बटन, एप्स के डाउनलोड के लिए ज्यादा स्पेस, सिस्टम अपग्रेडेशन व एप इंस्टॉलेशन की तेज स्पीड आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डुअल मैसेंजर और इंप्रूव्ड मल्टी-विंडो फीचर्स भी इसमें शामिल रहेंगे।