कोरोना वायरस: नई तकनीक से आंध्र प्रदेश सरकार 25 हजार लोगों की लोकेशन को कर रही है ट्रैक

4/1/2020 1:42:16 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस पर कन्ट्रोल पाने के लिए भारत सरकार निरंतर काम में जुटी हुई है। इसी बीच आंध्र-प्रदेश की सरकार ने भी कोविड-19 से बचने के लिए अब टैक्नोलॉजी का सहारा लिया है। आंध्र प्रदेश की सरकार कोविड ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग कर रही है, जो अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन में रखे गए 25 हजार लोगों की लोकेशन से जुड़ी जानकारी देता है। यह सिस्टम मोबाइल टावर के जरिए लोगों की जानकारी इक्ट्ठा करता है, ताकि उनकी हर एक गतिविधी पर नजर रखी जा सके। अगर कोई व्यक्ति 100 मीटर का दायरा लांघता है, तो यह सिस्टम अधिकारियों को अलर्ट देता है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

इस तरह काम करता है यह सिस्टम

कोविड ट्रैकिंग सिस्टम संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवेल हिस्ट्री पर नजर रखता है। इसके अलावा यह भी पता लगाता है कि संक्रमित व्यक्ति किसके पास 15 मिनट से ज्यादा रुका है, तो यह सिस्टम इन सबकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाता है। 
 

Hitesh