न्यूज़ एंकर ने किया फेसबुक और रैडिट पर 71 करोड़ रुपए का मुकदमा

9/7/2019 3:41:24 PM

- बिना इजाजत डेटिंग एप्स पर तस्वीर दिखाने का आरोप

गैजेट डैस्क : एक न्यूज़ एंकर ने फेसबुक और रैडिट पर मुकदमा दायर कर 71 करोड़ 64 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। न्यूज़ एंकर ने आरोप लगाया है कि बिना इजाजत के उसकी एक स्टोर फोटो को फेसबुक और रैडिट द्वारा डेटिंग और गलत तरह के विज्ञापनों पर इस्तेमाल किया गया है। 

  • आपको बता दें कि फिलाडेल्फिया की करेन हेप जोकि Fox 29 News के लिए काम करती हैं ने इस सप्ताह के शुरू में इस मुकदमा को दायर किया है। उसने आरोप लगाया कि साइटों ने प्रचार के अधिकार का उल्लंघन किया और तस्वीर का गलत तरीके से उपयोग करके उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

मुकदमे में किया गया दावा

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक करेन हेप ने दायर किए गए इस मुकदमे में दावा किया है कि फेसबुक और रैडिट ने एनिमेटिड GIF और Giphy इमेज में उसकी तस्वीर का उपयोग किया है और उसे पोर्न साइट XNXX और अन्य 10 ऑपरेट हो रही साइट्स पर दिखाया है, जिनका नाम नहीं बताया गया है। 

क्या है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि दो साल पहले जब वह एक स्टोर पर कुछ सामान खरीदने के लिए गई थीं तो स्टोर के सिक्योरिटी कैमरे से यह तस्वीरें कैप्चर की गई हैं। इस फोटो का उपयोग फेसबुक सिंगल वूमैन से बातचीत करने वाले विज्ञापनों में दिखा रही हैं। वहीं रैडिट पर इसे अशलील तस्वीरों के नाम से दिखाया जा रहा है। 

इस मुकदमें में इन साइट्स को महिला की तस्वीरों को हटाने के लिए कहा गया है और उसकी रैप्यूटेशन खराब करने के लिए 10 मिलीयन डॉलर्स (लगभग 71 करोड़ 64 लाख रुपए) की मांग की गई है। यदि XNXX जैसी साइट के संचालकों ने उसकी तस्वीर स्वयं एकत्र की और पोस्ट की है तो अदालत में उनके लिए भी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। 

Hitesh