भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई 20000mAh की बैटरी वाला मेड इन इंडिया पावर बैंक

8/18/2020 1:58:02 PM

गैजेट डैस्क: इंडियन मोबाइल एसेसरीज़ ब्रैंड एम्‍ब्रेन ने अपनी पावरलिट सीरीज़ के तहत 'मेड इन इंडिया' पावर बैंक्स लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज़ में कंपनी ने Powerlit XL (20000mAh) और Powerlit PRO (10000mAh) दो पावर बैंक्स बाजार में उतारे हैं। सुपर स्लिम और कॉम्पैक्ट डिजाइनिंग से बनाए गए ये पावर बैंक्स फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं।

कीमत 

अगर इन दोनों की कीमत पर नजर डालें तो 20000mAh वाले पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपये और 10000mAh वाले पावर बैंक की कीमत 999 रुपये रखी गई है। इन्हें कंपनी दो कलर ऑप्शन्स ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध करेगी। ये डिवाइस 180 दिनों की वारंटी के साथ खरीदे जा सकते हैं।

पावर बैंक्स में मिलते हैं ये फीचर्स

  1. इन दोनों ही पावर बैंक्स में लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो ली-ऑयन बैटरी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और सक्षम है।
  2. ये पावर बैंक्स पीडी टेक्नोलॉजी की मदद से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
  3. अगर आपका फोन भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आप इस पावरबैंक की मदद से उसे 30 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं।
  4. Powerlit XL (20000mAh) में दो यूएसबी पोर्ट और एक टाइप सी पोर्ट मौजद है। वहीं Powerlit PRO (10000mAh) ड्यूल पोर्ट के साथ आता है, जिसमें 1 यूएसबी और एक टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Hitesh