ओनिडा ने एमेजॉन के साथ मिल कर लांच किया TV, जीनें कीमत और फीचर्स

12/12/2019 11:19:36 AM

गजैट डैस्क: ऐमजॉन ने ओनिडा के साथ साझेदारी कर भारत में नए स्मार्ट टेलिविजन को लांच कर दिया है। ओनिडा फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी को दो वेरिएंट्स 32 इंच और 43 इंच में लाया गया है। इनमें से 32 इंच वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इन्हें बिक्री के लिए दिसंबर से ऐमजॉन पर उपलब्ध किया जाएगा।

ओनिडा फायर टीवी एडिशन के फीचर्स

  • यह स्मार्ट टीवी बिल्ट-इन Fire TV सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।
  • इन स्मार्ट टीवी में ऐमजॉन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और यूट्यूब का एक्सैस मिलेगा।
  • इस टेलिविजन में बिल्ट-इन वाई-फाई, 1 USB पोर्ट, 1 इयरफोन पोर्ट और 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं, जिससे कस्टमर्स टीवी को DTH या केबल सेट टॉप बॉक्स के साथ कनेक्ट कर सकेंगे।

वॉइस कमांड से कंट्रोल होने वाला इंटरफेस

इन स्मार्ट टीवी की एक और खास बात यह है कि आप वॉइस कमांड की मदद से इनके इंटरफेस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, रिमोट हॉट कीज के जरिए प्राइम विडियो और नेटफ्लिक्स को सीधे ही ओपन करने की सुविधा भी मिलती है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static