भारत में लांच हुआ Amazon का लाइट और फास्ट वेब ब्राउजर

4/19/2018 11:36:43 AM

जालंधरः ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेजन इंडिया ने भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए अपना एक खास इंटरनेट वेब ब्राउजर लांच किया है। अमेजॉन ने इस ब्राउजर का नाम  Internet: fast, lite, and private रखा है और इस ब्राउजर को फ्री में गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें सबकुछ प्राइवेट होगा। 

 

इसके अलावा इस ब्राउजर में प्राइवेट टैब, ऑटोमेटिक फुल स्क्रीन मोड है। वहीं, इसके होमपेज पर क्रिक्रेट, न्यूज, मनोरंजन आदि के अपडेट्स मिलते रहेंगे। खासियतों की बात करें तो इस वेब ब्राउजर का साइज 3 एमबी से भी कम है। इतना हल्का होने के कारण फोन पर यह ब्राउजर बहुत तेजी से ऑपन होता है। वहीं, माना जा रहा है कि एंड्रॉयड ओरियो 8.0 वाले स्मार्टफोन के लिए यह ब्राउजर काफी बेहतर साबित होगा।

Punjab Kesari