Amazon बंद करने वाली है अपनी 'Prime Now' एप, जानें इसके पीछे का कारण

4/13/2020 12:23:54 PM

गैजेट डैस्क: अमेज़ॉन ने ग्रॉसरी डिलिवरी सर्विस से जुड़ी अपनी 'Prime Now' एप को भारत में जल्द बंद करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला एप की खराब परफॉरमेंस के कारण कम्पनी को लेना पड़ा है। इस एप को वर्ष 2016 में लाया गया था लेकिन यह कम्पनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। गैजेट 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी ने इसे बंद करने की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की, हालांकि एप पर इससे जुड़ा एक मैसेज जरूर आने लगा है।

  • एमजॉन प्राइम नाउ 2 घंटे में ग्रॉसरी की डिलीवरी देने वाली एप है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, होम व किचन के जरूरी सामान भी इस एप पर ही मिलते हैं। 2016 में लॉन्च की गई यह एप कम्पनी के लिए एक नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट बनकर रह गई है।

 

Hitesh