जल्द अमेजन इको पर शुरू होगी एप्पल म्यूजिक की स्ट्रीमिंग

12/3/2018 11:15:04 AM

गैजेट डेस्क- टेक दिग्गज एपल की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस अमेजन इको पर भी शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमेजन इको का स्मार्ट स्पीकर्स 17 दिसंबर से एप्पल म्यूजिक के साथ मिलकर काम करेगा। रिपोर्ट में कहा गया, “अगर आपके पास एप्पल म्यूजिक अकाउंट है और आपने इसे एलेक्सा एप से कनेक्ट किया है, तो यह स्पीकर ऑन डिमांड म्यूजिक प्ले करने में सक्षम होगा। 


कंपनी ने कहा कि, एप्पल के 9.99 डॉलर मासिक शुल्क वाली म्यूजिक सेवा के अलावा एलेक्सा डिवाइसों पर स्पोटीफाई, पंडोरा, आईहर्टरेडिया और अमेजन के खुद की म्यूजिक सेवा उपलब्ध है।”वहीं यह समझौता अमेजन द्वारा यह घोषणा करने के दो हफ्ते बाद हुआ है, जिसमें अमेजन ने आईफोन समेत एप्पल के उत्पादों को अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने की योजना का खुसासा किया था।

अापको बता दें कि इससे पहले मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट ने पिछले हफ्ते कहा था कि इस कदम से अमेजन पर एप्पल उत्पाद बेचने वाले थर्ड पार्टी वेंडरों को नुकसान होगा, क्योंकि रिटेल दिग्गज अब खुद अपने प्लेटफार्म पर अमेजन के उत्पाद बेचेगी।
 

Jeevan