40 दिनों का बैटरी बैकअप देती है यह स्मार्टवॉच, कीमत 5000 रुपये से भी कम

6/3/2020 9:56:04 PM

गैजेट डैस्क: भारत में एक ऐसी स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है जोकि 40 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। आपको शायद यह बात थोड़ी अजीब लगेगी, लेकिन Huami कंपनी का दावा है कि उनकी Amazfit Bip S स्मार्टवॉच 40 दिनों का बैटरी बैकअप देगी और 5 ATM वॉटर रजिस्टेंट होने के कारण यह 50 मीटर तक पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगी। स्मार्टवॉच में GPS सपॉर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में Amazfit Bip S स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्राहक ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं।

 

स्मार्टवॉच के फीचर्स:

  • इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच की कलर TFT डिस्प्ले दी गई है जो 176x176 पिक्सल रेजॉलूशन को सपोर्ट करती है।
  • इसकी डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटैक्शन दी गई है।
  • इसमें फिटनेस और स्लीप ट्रैंकिंग से जुड़े तीन सेंसर्स मौजूद हैं।
  • स्मार्टवॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड्स (ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग, इनडोर साइकलिंग, आउटडोर साइकलिंग, ओपन वॉटर, पूल, योगा, इलिप्टिकल ट्रेनर और फ्रीस्टाइल आदि) उपयोग करने को मिलते हैं।

  • यह वॉच लगातार आपका हार्ट रेट मॉनिटर करती है और जरूरत पड़ने पर वॉर्निंग भी देती है।
  • इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मौजूद है।
  • कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.0 और ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) सपॉर्ट मिलती है।
  • स्मार्टवॉच में 200mAh की बैटरी मौजूद है।

Hitesh