लॉन्च से पहले टाटा अल्ट्रोज पर किया गया क्रैश टैस्ट, मिली 5 स्टार रेटिंग (देखें वीडियो)

1/17/2020 4:47:14 PM

ऑटो डैस्क: भारत में टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को 22 जनवरी को लॉन्च किया जाना तय किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्च से भी पहले इस कार को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। टाटा अल्ट्रोज को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। नेक्सन के बाद टाटा की ये दूसरी कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज को इस टेस्ट में एडल्ट लोगो की सुरक्षा के हिसाब से 17 में से 16.13 अंक मिले हैं। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन की बात करें तो इसे 49 में से 29 अंक प्राप्त हुए हैं।

कार के खास फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज में डूअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल से ही दिए गए हैं।

PunjabKesari

इंजन

अल्फा आर्किटेक्चर पर तैयार की गई इस कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा जिसमें से एक 1.2 लीटर पेट्रोल व दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स से लैस किया गया है। फिलहाल कम्पनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static