AI को लेकर सुंदर पिचाई का बड़ा बयान, इसके दिशा-निर्देश तय करने की जरूरत

1/21/2020 12:20:53 PM

गैजेट डेस्कः अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उनका कहना है कि एआई के लिए नई गाइडलाइन जारी करने की जरूरत है। इस तकनीक को अपनाने से हमें नुक्सान भी हो सकता है। जैसे सेल्फ ड्राइविंग के लिए हमें नियम बनाने की जरूरत है, जबकि हेल्थकेयर के क्षेत्र में भी हमें एक फ्रेमवर्क तैयार करना होगा। जिससे मेडिकल के क्षेत्र के साथ-साथ लोगों को भी फायदा होगा और मुश्किल समस्या को भी खत्म किया जा सकेगा।  

‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ के संपादकीय में लिखा, मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं है कि एआई को नियंत्रित नहीं करना चाहिए। लेकिन परेशानी यह है कि इसके लिए किस तरह के नजरिए को अपनाना होगा। हमें सुनिश्चित करना होगा कि यह तकनीक सभी यूजर्स तक आसानी से पहुंच सके।  इसलिए गूगल विशेषज्ञता, अनुभव और उपकरणों में निवेश करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News

static