Google पर लगा Students की जासूसी का आरोप, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

2/22/2020 3:12:35 PM

गैजेट डैस्क: गूगल पर अमरीकी छात्रों की जासूसी का आरोप लगा है। अमरीका के राज्य न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गूगल अवैध तरीके से स्कूली बच्चों की व्यक्तिगत जानकारियां जुटा रही है। गूगल पता लगा रही है कि बच्चे किस वेबसाइट को ज्यादा देखते हैं। उनके पसंदीदा वीडियो कौन से हैं। इसके अलावा उनके कॉन्टैक्ट लिस्ट और पासवार्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसी लिए कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

अमरीका के राज्य न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी जनरल हेक्टर ब्लडरस ने मुताबिक गूगल ने पढ़ाई के लिए न्यू मैक्सिको में 60 फीसदी से ज्यादा छात्रों को क्रोमबुक और जी-सूट सुविधा मुफ्त दी थी, जिसमें जीमेल, कैलेंडर, ड्राइव और डॉक्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। मुकदमे में कहा गया है कि गूगल ने बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम कानून का उल्लंघन कर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए उनका डाटा एकत्र किया है। 

गूगल की सफाई

गूगल प्रवक्ता जोस कास्टानेड ने आरोपों को तथ्यात्मक तौर पर गलत बताया है। उनका कहना है कि हम प्राथमिक और माध्यमिक छात्रों की जानकारी विज्ञापन के लिए नहीं जुटते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static