मारुति कई बदलावों के साथ लाएगी 2021 मॉडल सेलेरियो

1/31/2021 5:08:13 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार सेलेरियो को वर्ष 2014 में पहली बार लॉन्च किया था। इस कार को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। अब कंपनी इस कार के 2021 मॉडल को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इसे कई बदलावों के साथ लाया जाएगा। इस कार में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। यही वजह है कि नया मॉडल मौजूदा मॉडल से बड़ा होगा जिससे आपको कैबिन में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगी। इसके अलावा इस कार को काफी फ्रैश लुक के साथ कंपनी ला रही है।

इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर का थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 68PS की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC दिया गया होगा।

Hitesh