ALERT: व्हाट्सएप्प का फेक वर्ज़न इंटरनेट पर हुआ वायरल , गलती से भी न करें डाउनलोड

4/6/2018 11:06:20 AM

जालंधरः इंटरनेट की दुनिया में व्हाट्सएप्प का एक नकली वर्ज़न व्हाट्सएप्प प्लस के नाम से इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स को व्हाट्सएप्प का यह वर्ज़न अधिक एडवांस बताकर इसे उनके स्मार्टफोंस में डाउनलोड कराया जा रहा है। लेकिन यह वर्ज़न यूजर्स के डाटा के लिए बेहद ही खतरनाक है। बता दें कि व्हाट्सएप्प प्लस नाम की इस एप्प का लोगो व्हाट्सएप्प जैसा है लेकिन इसका रंग गोल्डन है।

 

 

खास बात ये है कि ये एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इस एप्प का .apk लिंक इंटरनेट पर छाया हुआ है। ये एक फेक व्हाट्सएप्प वर्जन है जो Android/PUP.Riskware.Wtaspin.GB. जैसे मैलिशियस लिंक का ही हिस्सा है। यह फोन में मौजूद सभी डाटा और फाइल्स को कंट्रोल करने लगती है और यूजर की निजी जानकारी व पर्सनल डाटा को चुराती है।

 

कंपनी की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है इस एप्प को अपने फोन में इंस्टाल न करें, और यदि आपने इस फेक एप्प को डाउनलोड कर लिया है तो तुरंत इसे अनइंस्टाल कर दें। 

Punjab Kesari