Alcatel ने अपने A3 टैबलेट का पावरफुल वेरियंट किया लांच

5/8/2018 4:18:38 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एल्काटेल ने भारतीय बाजार में अपने टैबलेट ए3 का अपग्रेड वर्ज़न लांच कर दिया है। यह एक सिंगल सिम टैबलेट है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही स्पलीट स्क्रीन जैसे मोड भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 11,999 रुपए रखी है और यह टैबलेट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इस टैबलेट को वाईट+ग्रे, वाईट+ब्लू और ब्लैक कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। 
 
 

अल्काटेल ए3 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस टैबलेट में 10 इंच का IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल्स है। 1.1GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर के साथ इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढाया  जा सकता है।  

 

कैमरा व बैटरीः 

कैमरे की बात करें तो इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अल्काटेल ए3 का कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए ब्यूटी फीचर भी सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर अधारित इस टैबलेट में 4600 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, ब्लूटुथ वी4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक दिया गया है। यह AAC, AMR, AWB, MP3, OGG, WAV, DivX, XviD, MPEG4, VP8, H.263, और H.264 जैसे फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।

Punjab Kesari