भारत में लांच हुअा AKASO EK7000 4K कैमरा, जानें डिटेल्स
12/21/2017 4:16:04 PM
जालंधर- अमरीकी कैमरा निर्माता कंपनी AKASO ने भारत में अपना एक नया शानदार कैमरा लांच कर दिया है। EK7000 4K नामक इस नए कैमरे को कंपनी ने 7,999 रुपए की कीमत में अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध करा दिया है।
स्पेसिफिकेशनंस
इस नए कैमरे से यूजर्स 25fps के फ्रेम पर 4K वीडियो को कैप्चर कर सकते हैं। यह कैमरा वायरलेस कलाई रिमोट कंट्रोल के साथ अाता है जिसमें यूजर्स इसे 30 मीटर तक नियंत्रित कर सकते हैं। कैमरे में 1050 एमएएच की दो रिचार्जेबल बैटरीयो को शामिल किया गया है। जिसमें प्रत्येक बैटरी एक चार्ज में 90 मिनटों तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है।
इसके अलावा यह नया कैमरा इनबिल्ट वाई-फाई, HDMI पोर्ट, iSmart DV एप्प और IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ अाता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कैमरा तैराकी करते समय भी काम कर सकता है।

