आकाश अम्बानी ने भारत में लॉन्च किए iPhone 8 और iPhone 8 Plus

9/29/2017 1:31:23 PM

जालंधर : एप्पल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने नवी मुम्बई के टैलीको हैडकवाटर्स में लाइव इवेंट के दौरान इस फोन को पेश किया है। इन्हें खरीदने की चाह रखने वाले लोग एप्पल आईफोन 8 और 8 प्लस को ईकमर्स वैबसाइट्स पर नए ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे। इन्हें आज शाम 6 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

 


आईफोन 8 के 64GB मॉडल को 64,000 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा वहीं इसका 256GB वेरिएंट  77,000 रुपए में मिलेगा। वहीं बात की जाए आईफोन 8 प्लस की तो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपए रखी गई है वहीं 256GB वेरिएंट 86,000 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा। 

आईफोन 8 व 8 प्लस पर मिलेगा रिलायंस जियो का खास ऑफर
जियो आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के साथ बायबैक स्कीम ऑफर कर रही है जिसमें रिलायंस डिजीटल स्टोर, जियोडॉट कोम और जियो स्टोर से आईफोन खरीदने पर टोटल अमाउंट का 70 फीसदी आपको लौटा दिया जाएगा लेकिन यह पैसे आपको तब मिलेंगे जब आप एक साल तक iPhone 8/8 Plus यूज करके उसे सही सलामत कम्पनी को लैटा देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static