एयरटेल ने लॉन्च की नई एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सर्विस, एक महीने के लिए देने होंगे इतने पैसे

2/10/2022 3:22:47 PM

गैजेट डेस्क: भारती एयरटेल ने अपनी नई एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सर्विस के जरिए लोगों को एक ही ऐप में भारतीय और वैश्विक वीडियो ओटीटी कंटेंट उपलब्ध करवाया जाएगा। एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर ग्राहकों को सोनी लिव, इरोज नाउ, लायंसगेट प्ले, होइचोई, मनोरमामैक्स, शेमारू, अल्ट्रा, हंगामाप्ले, एपीकॉन, डॉक्यूबे, डिवोटीवी, क्लिक, नामाफ्लिक्स, डॉलीवुड, शॉर्ट्स टीवी से 10,500 से अधिक फिल्मों और शो के साथ-साथ लाइव चैनलों के कंटेंट मिलेंगे।

एयरटेल के ग्राहकों को एक्सस्ट्रीम प्रीमियम की सुविधा 149 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध की गई है। इस सर्विस को लॉन्च करते हुए कहा है कि इसे एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में लाया गया है जो ओटीटी कंटेंट एक्सैस करने में मदद करता है।

 

Content Editor

Hitesh