ये है 500 रुपए से कम कीमत में Airtel, Vodafone और Jio के बेस्ट रिचार्ज प्लान

4/3/2019 12:07:15 PM

गैजेट डेस्कः भारत के टेलिकॉम बाजार में रिलायंस जियो की दस्तक के बाद से बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन, एयरटेल और BSNL ने काफी अग्रेसिव प्राइसिंग की लिहाजा भारत में डेटा प्राइसिंग कम हो गई। ये सभी कंपनियां 500 रुपये से कम कीमत में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं। हम आपको बता रहे हैं एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो के 500 रुपए से कम के बेस्ट रिचार्ज प्लान और इन प्लान में आपको क्या-क्या बेनेफिट मिलेंगे।

जियो का 399 और 448 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज
Jio के इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा प्रति दिन मिलता है। इसके अलावा 100 SMS रोजाना मिलते हैं। इस प्लान Jio टोटल 126GB डेटा ऑफर करता है। वहीं 448 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी भी 84 दिन है जिसमें जियो 2GB डेटा डेली देता है। इसके अलावा 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान में 84 दिनों में यूजर को कुल 168GB डेटा मिलता है।

वोडाफोन का 399 और 458 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज
399 रुपए के इस प्लान की वैधता 84 दिन है  जिसमें वोडाफोन 1GB डेटा रोजाना देता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल, STD कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं वहीं 458 रुपए के प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिन है। वोडाफोन इस रिचार्ज प्लान में 1.5GB डेटा प्रति दिन देता है। डेली 100 SMS भी इस प्लान के साथ मिलते हैं।

एयरटेल का 399 और 448 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज
399 रुपए के इस रिचार्ज प्लान में एयरटेल 1GB डेटा के साथ 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग देता है वहीं 448 रुपए के प्लान में एयरटेल 1.5GB डेटा रोज देता है और 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, STD कॉलिंग भी इस प्लान में एयरटेल ऑफर करता है।

Isha