75 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel ने उतारा ये नया प्रीपेड प्लान

10/23/2018 11:58:06 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने मार्केट में 419 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लांच किया है। यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डाटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। कंपनी ने इस प्लान को देशभर में अपने सभी सर्कल्स के लिए जारी किया है। बता दें कि इस नए प्लान की वैधता 75 दिनों की है।

प्लान डिटेल्स

इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो ग्राहकों को इसमें प्रतिदिन 1.4GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100SMS मिलेंगे। यानी इसमें पूरी वैध अवधि के दौरान सब्सक्राइबर्स को 105 जीबी का डाटा का लाभ मिलेगा। ध्यान देने की बात है की 4 जी नेटवर्क की गैर मौजूदगी में, ग्राहक डाटा का उपयोग 3 जी या 2 जी नेटवर्क पर कर सकेंगे। वहीं हर दिन की एफयूपी डाटा सीमा समाप्त होने पर स्पीड को 64 केबीपीएस पर डाउनग्रेड कर दिया जाएगा।

अापको बता दें कि इसके अलावा एयरटेल ने हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान लांच किया है। कंपनी ने इस नए प्लान की कीमत 398 रुपए रखी है। प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है।
 

Jeevan