Airtel ने अपडेट किए 100 रुपए और 500 रुपए के प्लान, जानें इसमें क्या है खास

1/28/2019 1:27:19 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए एयरटेल ने 100 रुपए और 500 रुपए प्लान अपडेट किए हैं। एयरटेल के 100 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 81.75 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा और इस प्लान में 28 दिनों की आउटगोइंग की वैधता मिलेगी। वहीं इनकमिंग कॉल्स की वैधता लाइफटाइम होगी। वहीं 500 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 420.73 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा।

इसके साथ ही इस प्लान में आउटगोइंग की वैधता 28 दिनों की और इनकमिंग की वैधता लाइफटाइम होगी। बता दें कि एयरटेल के ये दोनों प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए हैं। वहीं कंपनी ने इन दोनों प्लान्स को अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है, हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि एयरटेल के ये दोनों प्लान सभी सर्किल के लिए हैं या नहीं। यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप एयरटेल की वेबसाइट या माय जियो एप में इस प्लान को देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि एयरटेल ने कुछ दिन पहले ही 365 दिनों के लिए एक प्री-पेड प्लान लांच किया है जिसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 1,699 रुपए है। ऐसे में देखना होगा कि इस नए प्लान से कंपनी को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

Jeevan