Airtel ने अपने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव, मिलेगा पहले से ज्यादा डाटा

12/18/2018 4:27:36 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए एयरटेल ने अपने 199 रुपए के प्रीपेड पैक में बदलाव किया है। जिसमें कंपनी अब यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा डाटा दे रही है। पहले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डाटा दिया जाता था, लेकिन अब नए बदलाव के बाद यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं प्लान की वैधता 28 दिनों की है। माना जा रहा है कि एयरटेल के इस प्लान की टक्कर जियो के 198 रुपए वाले प्लान से होगी।

PunjabKesari
एयरटेल 199 रूपए

ये एक ओपन मार्केट प्लान है जो सभी एयरटेल प्रीपेड यूजर्स के लिए मौजूद है और डाटा के अलावा इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 100 SMS मिलेंगे। एयरटेल का 199 रुपए वाला प्लान 22 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। 

PunjabKesariआपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने 23 रुपए का रीचार्ज पैक लांच किया है। इस रीचार्ज पैक की मदद से एयरटेल यूज़र अपने प्रीपेड नंबर की वैधता 28 दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं। वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि बदलाव के बाद एयरटेल के इस नए प्लान को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static