Airtel ने अपने 97 रुपये प्रीपेड प्लान में फिर से किया बदलाव , जानिये मिलेंगे कौन से बेनिफिट्स

9/27/2019 4:28:37 PM

गैजेट डेस्क : दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बार फिर अपने 97 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध बेनिफिट्स को बदल दिया है। बता दें कि 97 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान पहली बार 2018 में सीमित समय के लिए पेश किया गया था। इस साल, पहली बार एयरटेल ने इस प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध बेनिफिट्स को बदल दिया है। कंपनी अब तक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डेटा देती थी। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है।


 

रु 97 प्रीपेड प्लान में एयरटेल द्वारा हुए यह बदलाव 

 

Image result for airtel rupees 97 plan

 


नए बदलावों के तहत अब प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 500 MB डेटा दिया जाएगा। एयरटेल रु 97 प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 500 MB डेटा और 300 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की होगी। इससे पहले 97 रुपये के एयरटेल प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को असीमित कॉल के साथ 2 GB डेटा मिलता था। इससे पहले, वैधता 14 दिन थी और हर दिन उपयोग के लिए 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाते थे। इस प्रीपेड प्लान में हुए बदलावों को कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट किया गया है। 

 

Airtel का 97 रुपये का प्रीपेड प्लान पहली बार सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। इस दौरान यह प्लान 350 मिनट की वॉयस कॉल, 1.5 GB डेटा और फ्री 200 SMS के साथ आता था। यह प्रीपेड प्लान कुछ दिनों के लिए उपलब्ध रहा और इसे 2019 में एक बार फिर पेश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static