Airtel ने अपने 168 रुपए के पैक में किया बदलाव, मिलेंगे ये फायदे

9/21/2018 4:21:29 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल्स के चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के लिए अपने 168 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। अब नए पैक में 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल्स मिलेगी। इसके अलावा 100 एसएमएस भी हर रोज इस पैक में मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहकों को इस पैक में 28 दिनों के लिए Hello Tunes कॉलर ट्यून सर्विस का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

अापको बता दें कि टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट में इस पैक के बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन एयरटेल की वेबसाइट पर अभी भी पुराने फायदे ही दिख रहे हैं। इसमें 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा, 100 एसएमएस हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 20 दिनों के लिए हैलो ट्यून्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिखाया गया है। 

जियो से मुकाबला

माना जा रहा है कि कंपनी के इस नए प्लान का मुकाबला जियो के 149 रुपए वाला रिचार्ज पैक से होगा। जियो के इस पैक में 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस हर दिन व अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है, एेसे में देखना होगा एयरटेल के इस नए पैक को मार्केट से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 
 

Jeevan