नई कीमतों के साथ आज से देशभर में लागू हुए एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

11/26/2021 11:30:56 AM

गैजेट डेस्क: एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 26 नवंबर से देशभर में लागू हो गई हैं। अब एयरटेल यूजर्स को प्रीपेड प्लांस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया है। अब कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये का है जोकि पहले 79 रुपये में मिलता था।

इन प्लान्स के लिए देने होंगे ग्राहकों को ज्यादा पैसे





एयरटेल का 179 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ लाया गया है। इसमें यूजर्स को कुल 2GB डाटा और 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है।

एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान
इस प्लान को डेली 5GB डाटा और 100SMS के साथ लाया जा रहा है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।

एयरटेल का 479 रुपये वाला प्लान
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिनों की है।

एयरटेल का 455 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 6GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ आने वाले इस प्रीपेड पैक की वैधता 84 दिनों की है।

एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा और 100SMS दिए जाते हैं। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिनों की है।

एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान सबसे महंगा है। इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा और 100SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया जाता है।

Content Editor

Hitesh