एयरटेल और अमेजन के बीच हुई पार्टनरशिप, अब कम कीमत में मिलेंगे 4 जी स्मार्टफोन

5/18/2018 12:31:53 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेजन इंडिया के बीच साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के तहत ग्राहक सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, ऑनर, LG, लेनोवो और मोटोरोला आदि के 65 से भी अधिक अमेजन एक्सक्लूजिव 4G स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर कुल 2600 रुपए का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे।

 

PunjabKesari

 

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा कैशबैकः

इन स्मार्टफोन्स में मोटो G5S प्लस, ऑनर 7X, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, नूबिया Z17 मिनी, कूलपैड कूल प्ले 6, रेडमी 5, लेनोवो k8 नोट, LG Q6, इनफोकस विजन 3 आदि शामिल हैं। 

 

कैसे मिलेगा कैशबैकः

इस ऑफर के तहत 2000 रुपए का कैशबैक कस्टमर्स को अगले 36 महीनों के समय के दौरान मिलेगा और बाकी के 600 रूपए के अतिरिक्त कैशबैक को कस्टमर्स अमेजन पर 169 रूपए के एयरटेल रिचार्ज के साथ पा सकते हैं। बता दें कि 169 रूपए के रिचार्ज में कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (STD + Local) और प्रतिदिन 1GB डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर अमेजन पर उपलब्ध गई चुनिंदा प्रीमियम 4G स्मार्टफोन्स के साथ भी उपलब्ध है।

 

ये है पूरा प्रोसैसः

 

1. सबसे पहले कस्टमर को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से एक 4G स्मार्टफोन को पूरे भुगतान के साथ खरीदना होगा। मगर ध्यान में रखें कि स्मार्टफोन खरीदने से पहले इस ऑफर के साथ मान्य स्मार्टफोन्स की लिस्ट को अमेजन की वेबसाइट पर चैक कर लें।


 
2. उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन खरीदने के बाद पहले 18 महीनों में एयरटेल का 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाने पर 500 रुपए, अगले 18 महीनों में भी 3,500 रुपए का रीचार्ज करवाने पर 1,500 रुपये और फिर इसके बाद के 24 महीनों में 169 रुपए का रीचार्ज करवाने पर तीसरी किश्त के रूप में 600 रुपए का कैशबैक मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static